गुवाहटी। असम में विधानसभा के 11 कर्मचारी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए गए हैं।
विधानसभा प्रशासन ने दरअसल करीब 270 कर्मचारियों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जांच की थी जिसके बाद 11 कर्मचारी संक्रमित पाए गए। असम विधानसभा का मानसून सत्र 31 अगस्त से शुरू होना है और उससे पहले 11 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।
केरल विमान हादसा : PM मोदी ने जताया दुख, CM विजयन से फोन पर की बात
असम स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी हैं। राज्य के हर शहर में कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में जांच की संख्या बढ़ा देने के कारण कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं।