Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बांग्लादेश से आए तब्लीगी जमात के 11 सदस्यों को स्वदेश भेजा गया

tabligi jamat

tabligi jamat

भदोही। बांग्लादेश से भारत आये तबलीगी जमात के 11 लोगों को काली सूची में डालने के साथ ही, सभी को एक साल बाद उनके देश रवाना कर दिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि सभी विदेशी नागरिकों को एक बस से, भदोही पुलिस की एक टीम के साथ शनिवार को यहाँ से भेजा गया है। पुलिस टीम सभी को कोलकाता के रास्ते से 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पार कराने के बाद वापस लौटेगी।

उन्होंने बताया कि देश में पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में तबलीगी जमात के लोगों के इकट्ठा होने पर मचे बवाल के बाद पुलिस ने एक र्2393ीुर्2398ीिया जानकारी पर 31 मार्च को भदोही शहर के काजीपुर मुहल्ले में एक व्यक्ति के निजी गेस्ट हॉउस पर छापा मार कर तबलीगी जमात के बांग्लादेश के 11 , बंगाल के एक और असम के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की ये सभी ज्ञारह बांग्लादेशी नागरिक पिछले साल तीन मार्च को दिल्ली से आए थे और चार मार्च से यहाँ रुके हुए थे। टूरिस्ट वीजा पर आये सभी 11 बांग्लादेशी नागरिकों को धर्म का प्रचार -प्रसार करने सहित अन्य वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में पकड़ा गया था।

शाहजहांपुर: जूता मार होली के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा

उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन भारतीय और 11 बांग्लादेशी नागरिकों तथा इन्हें संरक्षण देने वालों कुल 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से तीन को जमानत पर छोड़कर सभी सात स्थानीय तबलीगी जमात के लोगों को क्लीन चिट मिली थी। बांग्लादेशी नागरिकों को पहले चौदह दिन अलग रखे जाने के बाद कोरोना निगेटिव होने पर जिला जेल भेज दिया गया जहाँ चार माह तक सभी जेल में बंद थे।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में यहाँ तबलीगी जमात के संचालनकर्ता के निजी गेस्ट हाउस में तब से रखा गया।

जहरीली शराब पीने से चार की मौत, दारोगा समेत दो सिपाही निलंबित

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक उच्च न्यायालय के एक निर्देश के बाद यहाँ जेल में बंद तबलीगी जमात के सभी सदस्यों को जमानत पर रिहा कर दिया गया और मामले की सुनवाई लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चली, जहाँ इन सभी पर प्रत्येक पर 1500-1500 रुपये का जुर्माना अदा करने का आदेश देने के साथ साथ अदालत ने यह भी कहा कि चूँकि यह लोग अपनी सजा पूरी कर चुके हैं इसलिए इनको वापस भेज दिया जाए।

Exit mobile version