Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लेबनान में कोरोना के 1105 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 38 हजार के पार

लेबनान में कोरोना

लेबनान में कोरोना के 1105 नए मामले

लेबनान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1,105 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 38,377 हो गयी। इस महामारी से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 361 हो गयी है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

सभी समस्याओं दूर करने के साथ ही इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है फर्मेंटेड फूड

लेबनान के रफीक हरीरी यूनिवर्सिटी अस्पताल के निदेशक फिरास अबैद ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार होती वृद्धि से अस्पतालों के समक्ष एक बड़ी चुनौती उत्पन्न हो सकती है।

लेबनान में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए बनाई अंतर-मंत्रालयी समिति ने स्वास्थ्य और आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म बनाने का फैसला किया है जिस पर कोरोना से संबंधित सभी जानकारी दी जायेगी। लेबनान में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 21 फरवरी को सामने आया था।

Exit mobile version