Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात में कोरोना के 1120 नए मामले, 61 हजार से अधिक लोग रोगमुक्त

गुजरात में कोरोना

गुजरात में कोरोना के 1021 नए मामले

गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 20 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2787 हो गया है तथा इसके 1120 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 78783 पर पहुंच गयी है।

बुरी तरह संक्रमण प्रभावित हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज नए मामलों के लिहाज़ से लगातार 44 वें दिन और कुल मिला कर 47 वीं बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया।

प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, सेना अस्पताल ने दी स्वास्थ्य की जानकारी

पिछले 24 घंटे में 959 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 661496 हो चुका है।

आज सर्वाधिक आठ मौतें सूरत, चार अहमदाबाद, दो-दो भावनगर और मोरबी में तथा एक-एक गिर सोमनाथ, कच्छ, पाटन और वडोदरा में हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 174 अहमदाबाद, 69 वडोदरा, 64 राजकोट और 336 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज मामूली बढ़त के साथ 14500 हो गए हैं जिनमें से 82 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

कोरोना का कहर जारी : योगी ​कैबिनेट के अब तक दो मंत्रियों की हुई मौत

अब तक कुल 1312824 लोगों की जांच की गयी है जबकि 500731 लोग क्वारंटीन में हैं।

Exit mobile version