Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

114 नए स्टेशन कंट्रोलर व ट्रेन ऑपरेटर देंगे कानपुर को नई रफ्तार

kumar keshav

kumar keshav

कुमार केशव ने आज लखनऊ मेट्रो डिपो में नवीन भर्ती हुए 114 स्टेशन कंट्रोलरों को संबोधित करते हुए नैतिकता और नैतिक मूल्य के बारे में समझाया।

उन्होंने बताया कि आप सभी उत्तर प्रदेश मेट्रो के ब्रांड एम्बेसडर है और आने वाले समय में आपका अच्छा व्यवहार ही आपको कम्यूटर से जोड़ेगा और आपको इसको ऐसे ही बरकरार रखना होगा, ये हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी भी है। लखनऊ मेट्रो ने एक तय समय में बनकर एक नयी पहचान बनाई है अब वहीं निर्माण के क्षेत्र में कानपुर  मेट्रो भी बहुत जल्द पूरे विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

और आप सभी अब मेट्रो के हिस्सा है और  आपके  कंधों पर कानपुर मेट्रो  की ज़िम्मेदारी  होगी जिसको आपको बहुत बखूबी निभाना होगा और खुद को एक मिसाल के रूप में पेश कर आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श स्थापित करना होगा।

Tokyo Olympic के सूरमाओं का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, सेल्फी लेने उमड़ी भीड़

प्रबंध निदेशक के अथक प्रयासों का ही यह नतीजा है की ट्रांसपोर्ट नगर डिपो के अंदर एक भव्य ट्रेनिंग सेंटर को स्थापित किया गया जहां नए एवं पुराने प्रशिक्षुओं को ट्रेनिग दी जाती है।

प्रारंभिक प्रशिक्षण की अवधी 23 सप्ताह की होती है

सिम्युलेटर के साथ प्रशिक्षण: प्रत्येक ट्रेन ऑपरेटर को इन 23 हफ्तों में कुल 48 घंटे की सिम्युलेटर के साथ प्रशिक्षण करना अनिवार्य होता है।

प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो ने युवाओं के बारे में अपना दृष्टिकोण को साझा किया और बताया कि आज के युवाओं के पास एक महान दृष्टिकोण है जिसको अनुसरण के लिए बस मार्ग की आवश्यकता है। इसी विचारधारा के साथ उन्होंने लखनऊ मेट्रो में सभी ट्रेन ऑपरेटर व स्टेशन कंट्रोलर को अनुभव के बजाय शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयनित किया है।

Exit mobile version