Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मतदाता सूची पुनरीक्षण टीम पर हमला करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, 185 पर केस दर्ज

arrested

प्रसपा नेता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के रिसिया इलाके में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला करने वाले 12 आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटना स्थल से पुलिस ने सरकारी कागजात, टूटी कुर्सी व जानलेवा हमला करने में प्रयोग करने वाले कुर्सी के नुकीले भाग बरामद कर लिए है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलसि टीमें दबिश दे रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास खंड रिसिया इलाके के सैदा बभनी गांव में मतदाता सूची में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत प्रधान पद के प्रत्याशी हसीब उर्फ हस्सू ने की थी। बुधवार को राजस्व निरीक्षक हरगोविंद प्रसाद की अगुवाई में लेखपाल श्याम बिहारी वर्मा व अरुण प्रकाश की टीम गांव में जांच करने पहुंची थी। नाबालिग लड़की का मतदाता सूची में नाम शामिल करने की बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया था । उसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। मामला शांत करने के प्रयास में जुटी राजस्व टीम को वहां मौजूद लोगों पीट दिया था और सरकारी अभिलेख भी फाड़े थे।

नलाइन गेम खेलने से मना करने पर किशोर ने की आत्महत्या

रिसिया थानाध्यक्ष संजय सिंह ने राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर 35 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आज थानाध्यक्ष ने बताया कि राजस्व टीम पर हमला करने वाले नामजद आरोपियों में सईफ, शकील, फरमेश, विजय, तुबला, अकबाल, मोहम्मद शाह, हैदर अली, सुफयान, बाबू अहमद, फुरखान अहमद व समीर को गिरफ्तार कर उनको जेल भेज दिया । मौके से फटे हुए तमाम सरकारी अभिलेख व टूटी हुई कुर्सी के नुकीले भाग बरामद हुए है। पुलिस ने दावा किया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ कर जेल भेज देगी।

Exit mobile version