नई दिल्ली। कोरोना (Corona) का बढ़ता ग्राफ देशभर में टेंशन बढ़ा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,247 नए केस सामने आए हैं।
हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को 936 कम केस मिले हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 2183 केस सामने आए थे। लेकिन दिल्ली-NCR में हालात थोड़े चिंताजनक हैं।
नोएडा (Noida) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 107 मामले सामने आए हैं। इनमें 33 बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल नोएडा में 411 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
शिशु नर्सरी में 2 नवजात बने काल का ग्रास, थोड़ी देर पहले ही दूध पिलाकर लौटी थीं माएं
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 928 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 4,25,11,701 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट 98% से ऊपर बना हुआ है। अब तक देश में कोरोना से 5,21,966 लोगों की मौत हो चुकी है।