Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 1247 नए मरीज मिले, 19 की लोगों की मौत

Corona in UP

यूपी में कोरोना के 1233 नए मामले

लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,196 हो गया है। जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण के 1,247 नये मामले सामने आने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,74,631 हो गई है।

Nissan Magnite का मेंटेनेंस खर्च होगा सिर्फ 29 पैसे प्रति किमी

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,247 नये कोरोना संक्रमित पाये गये। जबकि इसी अवधि में 1,559 संक्रमितों को उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होने पर घर भेजा गया है। राज्य में अब तक 5,49,190 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है।

महाराष्ट्र में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य

वहीं उत्तरप्रदेश में इस समय 17,245 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इन संक्रमितों में ज्यादातर घर पर पृथकवास में उपचार करा रहे हैं और बाकी निजी तथा सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने आज बताया कि कोरोना की लड़ाई में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है और अब तक दो करोड़ 24 लाख से ज्यादा कोरोना के नमूनों की जांच हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि यह परीक्षण देश के किसी भी राज्य से ज्यादा है। शनिवार को ही एक लाख 34 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है। सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार निगरानी अभियान चलाकर घर-घर जाकर संक्रमण की स्थिति का पता कर रही है और इसके तहत 14 करोड़ 90 लाख लोगों से संपर्क किया जा चुका है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 226 संक्रमित लखनऊ में पाये गये जबकि इसी अवधि में गाजियाबाद में 95, प्रयागराज में 59, मेरठ में 58 नये संक्रमित मिले हैं। इस अवधि में लखनऊ में सर्वाधिक चार मरीजों की मौत हुई। और इस जिले में अब तक 1082 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। कानपुर में दो और मौतों के साथ अब तक 809 संक्रमितों की जान जा चुकी है।

Exit mobile version