बिहार में पटना जिले के फतुहा में अंग्रेज़ों के समय पर बना 127 साल पुराना एक पुल ओवरलोड ट्रक के दवाब को सह नहीं सका और ध्वस्त हो गया।
पुनपुन नदी पर बने इस पुल के ध्वस्त होने के बाद फतुहा के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस पुल की मरम्मत जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने इस पुल को बेरीकेडिंग लगाकर बंद करने का भी आदेश दिया जिसे जिला प्रशासन ने अमल में लाते हुए बंद कर दिया है।
Black fungus मामलों पर योगी चिंतित, ‘अधिसूचित बीमारी’ घोषित करने की करी मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल का निर्माण 1894 में अंग्रेजी राज के दौरान कराया गया था। यह पटना से फतुहा के साथ बख्तियारपुर, इस्लामपुर और गया जाने के लिए एकमात्र पुल था।
करीब चार दशक पहले पुनपुन नदी पर नया पुल बन जाने के बाद इस पुल को क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया था। बाद में विभाग ने मरम्मत के बाद पुल को खोल तो दिया, लेकिन भारी वाहनों के परिचालन पर बैरिकेडिंग कर रोक लगा दी थी।
बेसिक शिक्षा विभाग का निर्देश, प्राइवेट स्कूल-कॉलेज अपने शिक्षकों को फौरन करें वेतन भुगतान
हालांकि, कुछ ही दिन बाद आसपास के लोगों ने बैरिकेडिंग हटा दी और गैरकानूनी तरीके से बड़े वाहनों को भी पुल से गुजारा जाने लगा।