जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के शनिवार को 1287 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 60 हजार के करीब पहुंच गई वहीं 16 मरीजों की मौत हो गई है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले जोधपुर में 161 सामने आये है। इसके अलावा बीकानेर में 138, कोटा में 116, अलवर में 129, अजमेर में 99, सीकर में 81, जयपुर में 67, धौलपुर में 63, राजसमंद में 66, झालावाड़ में 51, भीलवाड़ा में 57, नागौर में 45, भरतपुर में 36, पाली में 29, उदयपुर में 37, सिरोही में 25, जालौर में 20, टोंक में 16, जैसलमेर में 16, चूरू में 14, श्रीगंगानगर में छह, बारां में पांच, डूंगरपुर में चार, करौली और हनुमानगढ़ में तीन-तीन, दौसा में एक नया कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है।
महाराष्ट्र में कोयना बांध के पास भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता रही
सूत्रों के अनुसार राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59 हजार 979 हो गयी है। राज्य में आज 16 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मरने वालों का आंकडा बढकर 862 हो गया है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 18 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें 59 हजार 979 पॉजिटव मामले मिले हैं जबकि 45 हजार 254 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 43 हजार 819 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 13863 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 8916 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले है।