प्रतापगढ़। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र से एक ट्रक पर गोवंश को मार कर लादकर रहे तीन पशु तस्करों (smugglers arrested) को पुलिस ने ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया। मौके से 13 पशुओं को बरामद किया गया।साथ ही ट्रक के साथ एक आल्टो कार भी बरामद की गई।
मंगलवार को लालगंज कोतवाली में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के आईटी कालेज हिरऊ का पुरवा बेलहा के पास से एक ट्रक नम्बर यूपी 70 जीटी 6846 पर गोवंशों को क्रूरतापूर्वक लाद रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया । अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ व्यक्ति मौके से भाग गये।
ट्रक में लदे 13 गोवंशों को बरामद किया गया जो रस्सियों से बंधे हुए थे। मौके से एक आल्टो कार यूपी 32 ईए 1777 भी बरामद की गयी। आरोपितों ने पूछताछ में बताया गया कि वे गोवंशों को ट्रक में लादकर बेचने के लिए कोलकाता भेज रहे थे। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार किये गए आरोपितों में अर्जुन सिंह पुत्र सूर्य प्रकाश सिंह निवासी बुआ का पुरवा बेलहा, प्रशांत सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी बुआ का पुरवा बेलहा और आशुतोष शुक्ला पुत्र रविशंकर शुक्ला निवासी शीतलमऊ थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।मौके से एक आल्टो कार यूपी 32 ईए 1777 बरामद की गई है।








