लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री, छात्र नेता स्व. विनोद त्रिपाठी व स्व.गौरव सिंह की 13 वीं पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को विवि छात्रसंघ भवन स्थित शहीद वाटिका पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डॉक्टर मुकेश मिश्रा ने कहा कि स्व.विनोद कुमार त्रिपाठी ने अपने समय में छात्र राजनीति के लिए जो काम किया उससे प्रेरणा लेकर छात्र नौजवानों को उनके विचार को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेना चाहिए।
किसानों का डाटा बैंक तैयार करेगी मोदी सरकार , मिलेगी नवीनतम जानकारी
इस मौक़े पर पूर्व अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ प्रमोद तिवारी ,पूर्व महामंत्री लखनऊ विश्वविद्यालय अनिल सिंह वीरू , जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय पूर्व अध्यक्ष मोहित पाण्डेय, डॉक्टर. मुकेश मिश्रा, अधिवक्ता सुरेश पाण्डेय , शैलेन्द्र पांडेय , वरिष्ठ छात्र नेता विनोद तिवारी , सी पी सिंह , छात्र नेता अन्नू पाण्डेय, छात्र नेता सौरभ शुक्ला, सुमित बाजपेई, अभिषेक, रणंजय प्रताप सिंह , प्रदीप सहित सैकड़ों छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।