योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने माफिया अतीक अहमद के शूटर तोता की चौदह करोड़ की सम्पत्ति कुर्क किया। आरोपित के खिलाफ धूमनगंज थाने समेत जिले के अन्य थानों में कई संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि माफिया अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की कसारी मसारी में चार स्थानों पर लगभग 70 बिस्वा जमीन है। जिसकी आनुमानित कीमत लगभग 14 करोड़ रूपए है।
नागिन फेम पर्ल वी पुरी केस में पीडिता के पिता ने जोड़े हाथ, बोले…
जिलाधिकारी के आदेश वाद संख्या डी 20210203000 वर्ष 2021 को 04 अप्रैल के अनुपालन के तहत शुक्रवार को धूमनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अनुपम शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक आकाश कुमार राय, राजस्व विभाग के लेखपाल अंशुमान कसारी मसारी पहुंचे और कुर्की की कार्यवाही करते हुए लिखित बोर्ड लगवा दिया गया है।