Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाणिज्यकर विभाग के 14 अधिकारी निलंबित, लगे ये गंभीर आरोप

Suspended

Suspended

मुरादाबाद। शासन के निर्देश पर वाणिज्यकर विभाग के 14 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन अधिकारियों पर गाड़ियों को रोक कर गलत तरीके से जुर्माना करने और वसूली के आरोप हैं। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड और प्रदेश के कई व्यापारी संगठन लगातार इनके खिलाफ शिकायतें कर रहे थे। जिसके बाद शासन की तरफ से उक्त कार्रवाई की गई है।

दो एडिशनल और चार ज्वाइंट कमिश्नर पर भी हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक इन वरिष्ठ अधिकारियों में दो एडिशनल कमिश्नर, चार ज्वाइंट कमिश्नर, चार असिस्टेंट कमिश्नर और चार वाणिज्य कर अधिकारी शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर 25 लाख रुपए का घपला किया था।

जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर  RSS मुख्यालय, बढ़ी सुरक्षा

ये सभी अधिकारी मुरादाबाद के विभिन्न इकाईयों में तैनात हैं। सचल दल इकाई द्वारा दो वाहनों को जांच के नाम पर अनधिकृत तरीके से रोककर अनियमित कार्य करने और कर चोरी को प्रोत्साहित करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

इन अफसरों पर गिरी गाज

सस्पेंड होने वाले अफसरों में एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 अरविन्द कुमार-1, एडीशन कमिश्नर ग्र्रेड-2 अवधेश कुमार सिंह, विशेष अनुसंधान शाखा सम्भाग-ए के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल कुमार राम त्रिपाठी, सम्भाग बी. की विशेष अनुसंधान शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर चन्द्र प्रकाश मिश्र, ज्वाइंट कमिश्नर कारपोरेट श्याम सुन्दर तिवारी, सम्भाग बी. के कार्यपालक ज्वाइंट कमिश्नर अनूप कुमार प्रधान, सचल दल चतुर्थ इकाई के असिस्टेंट कमिश्नर कुलदीप सिंह प्रथम शामिल हैं।

Exit mobile version