Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस पर हमला एवं बदसलूकी करने के आरोप में 15 लोग गिरफ्तार

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान सहित 15 लोगों को पुलिस पर हमला एवं बदसलूकी आदि के आरोप में गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंभीरपुर क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव में धरना दे रहे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान सहित 15 लोगों को 24 अगस्त की रात गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गंभीरपुर क्षेत्र के रानीपुर रजनी गांव में एक विवादित जमीन पर अंबेडकर मूर्ति लगाने के मामले को लेकर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान के नेतृत्व में कुछ लोग धरना दे रहे थे । शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से पुलिस मौके पर पहुंची ,तो उन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया । इतना ही नहीं इस धरने को समाप्त करने की एवज में आरोपी एहसान खान एक लंबी रकम की सौदेबाजी कर रहे थे, जिसका ऑडियो भी वायरल हो गया ।

इस ऑडियो में आजाद समाज पार्टी के नेता एहसान खान के 2000000 रुपए नगद वह एक गाड़ी की सौदेबाजी के कारनामों की पूरी कलई खुल गई । सच्चाई क्या है ये तो नहीं पता लेकिन एहसान खान ने इस सौदेबाजी में 10 लाख नकद रकम आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर रावण के नाम पर भी मांगी है ।

श्री सिंह ने बताया कि एहसान खान के पर जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव में धरना दे रहा है। कल रात एहसान खान सहित 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह लोग विवादित भूमि पर आंबेडकर प्रतिमा रखने का लोग प्रयास कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ इन लोगों ने बदसलूकी की। एक पुलिस कर्मी का गमछे से गला घोंटने का भी प्रयास किया तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली। महिला थाना प्रभारी को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है।

गौरतलब है कि रानीपुर रजमों गांव में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई के विरोध में करीब 10 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा था। विवाद होने की सूचना थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम को दी। थोड़ी देर में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इस मामले में थाना प्रभारी की तहरीर पर एहसान खान सिंह समेत 70 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Exit mobile version