सुलतानपुर। थाना गोसाईगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार के इनामी बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसे न्यायिक प्रकिया के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सोनारा गांव निवासी बनारसी को पुलिस ने शुक्रवार को सोनारा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर गोवंश वध व गोमांस बिक्री को लेकर संगठित गिरोह चलाने पर 20 जुलाई को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। इसमें मीरू पूर्व में न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण कर जेल जा चुका है। मामले में लगातार फरार होने के चलते आरोपित बनारसी के ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।