उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है,नतीजन राज्य में संक्रामक बीमारी का रिकवरी प्रतिशत 95 फीसदी से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1520 नये मामले सामने आये जबकि पहले से उपचार करा रहे 1761 मरीज इस अवधि में स्वस्थ हो गये।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में संक्रमण की दर में कमी आ रही है। अब तक दो करोड़ 12 लाख से अधिक कोविड-19 के टेस्ट किये जा चुके हैं। संक्रमण न बढ़े इसके लिए सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन तथा हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कमी आयी है। अब हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों की संख्या 7335 रह गयी है।
जीडीपी में कमी आने से कम हो रहा वेतन और बढ़ रहा कंपनियों का मुनाफा
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। अब तक लगभग 35 हजार कोल्ड स्टोर तथा सभी स्थानों पर कोल्डचेन की व्यवस्था कर ली गई है। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में एक लाख 55 हजार 315 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक दो करोड़ 12 लाख 58 हजार 877 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1520 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 20,091 कोरोना के एक्टिव मामले में से 9,253 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
बरातियों से भरी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी, एक की मौत, चार घायल
उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2107 लोग ईलाज करा रहे हैं जबकि अन्य मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मे अपना ईलाज करा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1761 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल पांच लाख 35 हजार 985 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।