Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार में कोरोना के 1592 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1.64 लाख से अधिक

बिहार में कोरोना

बिहार में कोरोना के 1592 नए मामले

बिहार के सभी अड़तीस जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 1592 लोगों के कोविड-19 संक्रमण का शिकार होने से राज्य में अबतक कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 164224 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 16 सितंबर की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि इस दौरान पटना जिले में फिर सबसे अधिक 290 संक्रमित पाए गए हैं, जिससे यहां अबतक संक्रमण का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 24884 हो गई है। इस जिले में संक्रमण की तेज रफ्तार का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

बॉलीवुड ड्रग मामला : बीजेपी सांसद रवि किशन के समर्थन में उतरी भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा

इसी तरह पूर्णिया जिले में 96, अररिया में 95, सहरसा में 88, भागलपुर में 75, सुपौल में 72, मुजफ्फरपुर में 67, मधुबनी में 54, पूर्वी चंपारण में 48, पश्चिम चंपारण में 46, नालंदा में 45, लखीसराय में 43, गोपालगंज में 42, कटिहार में 41, रोहतास में 40, जमुई में 38, सीवान में 35, गया और मधेपुरा में 34-34 तथा औरंगाबाद में 27 नए मामले सामने आए हैं।

किशनगंज और वैशाली में 26-26, भोजपुर में 24, समस्तीपुर में 22, शेखपुरा में 21, मुंगेर में 19, अरवल और बेगूसराय में 18-18, सारण में 17, दरभंगा में 13, बांका में 14, बक्सर और नवादा में 11-11, खगड़िया में 10, कैमूर में नौ, जहानाबाद में छह तथा शिवहर और सीतामढ़ी में पांच-पांच व्यक्ति के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।

पीएम मोदी के जन्म दिवस पर बीजेपी ने उनकी जीवनी से जुड़ी वेबसाइट और ई-बुक लाॅन्च की

विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बलिया के दो व्यक्ति का रोहतास में, मऊ के एक और झारखंड में रांची के एक व्यक्ति का पटना में, हिमाचल प्रदेश के एक व्यक्ति का किशनगंज में तथा झारखंड में साहेबगंज के एक व्यक्ति का भागलपुर में सैंपल जांच के लिए लिया गया। रिपोर्ट में ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं।

Exit mobile version