Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

16 लाख की नशीली दवा बरामद, आलू के बोरे में छिपाकर ले जा रहे थे तीन तस्कर

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान डीसीएम पर लदे आलू के बोरे में छिपाकर ले जाई जा रही प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद की गई। प्रतिबंधित दवा नशे के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बिहार ले जाई जा रही थी। दवाओं के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद दवाइयों की कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है।

मामला बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा तिराहा का है। एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार की रात लेवा तिराहा पर बबुरी पुलिस और स्वाट की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक डीसीएम ट्रक आता दिखा। उसे रोक कर जांच की गई तो उसमें आलू के बोरे लदे मिले।

वहीं शक होने पर बोरों को खोला गया तो उसमें प्रतिबंधित कफ सिरप की शीशियां भरी थीं। ट्रक थाने ले जाकर जांच की गई तो 32 बोरों में 95 पेटी में कुल 9 हजार से ज्यादा शीशी बरामद हुई। एसीपी के मुताबिक दवा लेकर जा रहे गिरफ्तार की पहचान विशाल कुशवाहा (ट्रक चालक), अतिन कुमार और श्यामजी कुशवाहा निवासी निजामपुर थाना बिलग्राम हरदोई के रूप में हुई।

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार  रंगे हाथों गिरफ्तार

माना जा रहा है बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में है।एक गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से मादक पदार्थों एवं दवाओं की तस्करी की जा रही है। जहां इन दवाओं का उपयोग नशा करने के लिये किया जा रहा

पक्षिम बंगाल में चुनाव प्रस्तावित है और माना जा रहा है कि दवाई के रूप में नशे इस खेप को बिहार के साथ साथ पक्षिम बंगाल और नार्थईस्ट के राज्यों को सप्लाई किया जाना था।

गोरखपुर से लखनऊ की उड़ान आज से शुरू, CM योगी ने किया शुभारंभ

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया की इस दवा का उपयोग नशे के रूप में किया जाता है। जिसे वह लेकर वाराणसी से लेकर बिहार जा रहा थे। पूरे मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत तीन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि फेंसिडिल कफ सिरप के सेवन से अत्यधिक नशा होता है. इसी वजह से इसका प्रयोग वर्जित कर दिया गया है।

Exit mobile version