दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना संक्रमण में आयी तेजी फिलहाल थम गयी है और सरकार का दावा है कि तकनीक के व्यापक और बेहतर प्रयोग से उत्तर प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रण में है हालांकि वैक्सीन आने तक लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि दिल्ली में कोरोना के संक्रमण बढ़ने से प्रदेश में यह बढ़ा था जो अब कम हो रहा है। सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन तथा हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कमी आयी है। कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल एक लाख 68 हजार 822 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 11 लाख तीन हजार 633 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1613 नये मामले आये हैं जबकि 1875 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
ममता बनर्जी की तानाशाही, मुख्य सचिव और DGPको दिल्ली भेजने से किया इंकार
श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य में 20,473 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। इनमें से 9,473 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक 3,25,276 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं तथा 3,15,803 लोगों ने अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। अब तक कुल 5,34,224 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 94.94 है।
उन्होने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में संक्रमण दर 10.51 प्रतिशत है। पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन जबतक नहीं आ जाती तबतक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है।
पीएम मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच वर्चुअल बैठक 17 को
श्री प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियां की जा रही है। कोविड की वैक्सीन आने पर उसे रखने के लिए कोल्ड चेन तथा वैक्सीनेटरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की कार्यवाही चल रही है। इसके साथ ही वैक्सीन को स्टोर करने के समुचित प्रबंधन किये जा रहे है।