उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों के निरन्तर स्वस्थ होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में अब तक 4,69,003 मरीज स्वस्थ हो गये है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अलोक कुमार ने सोमवार को यहां कहा राज्य में निरन्तर स्वस्थ होने वाले मरीजों की बढ़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1636 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,965 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 4,69,003 कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके है।
Diwali Bonus: सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को दिवाली तोहफा, जानिए पूरा मामला
उन्होंने बताया कि राज्य में कल एक दिन में कुल 1,38,253 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,62,27,845 सैम्पल की जांच की गयी है।
श्री कुमार ने बताया कि आज आर0टी0पी0सी0आर0 सरकारी लैब से 56,591 तथा आर0टी0पी0सी0आर0 निजी लैब से 2260 कोविड-19 की टेस्टिंग की गयी है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर लोगों को विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है।