दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की संस्थान की 17 छात्राओं ने पूर्व चीफ स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी (Swami Chinmayanand) पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। आरोपी संस्थान का संचालक था और फिलहाल फरार है।
शिकायत संस्थान के प्रशासक पी.ए. मुरली ने दी थी, जिस पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आरोपी की फर्जी नंबर प्लेट लगी वोल्वो कार जब्त की है।
कर्नाटक स्थित दक्षिणाम्नाय श्रीशारदापीठ ने कहा है कि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद (Swami Chinmayanand) के अनुचित आचरण के चलते उससे सभी संबंध तोड़ दिए गए हैं। पीठ ने बताया कि संस्थान AICTE से मान्यता प्राप्त है और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।
अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 17 ने सीधे यौन शोषण का आरोप लगाया। आरोप है कि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद (Swami Chinmayanand) छात्राओं को अश्लील संदेश भेजता और जबरदस्ती छूने की कोशिश करता था। कुछ फैकल्टी और कर्मचारी भी उस पर दबाव बनाने में शामिल बताए गए।
4 अगस्त 2025 को दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पर BNS की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।








