ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल (Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital) में बीते 24 घंटे में 18 और 3 दिन में कुल 23 मरीजों की मौत का मामला अब तुल पकड़ लिया है। एक दिन में 18 मरीजों की मौत ने अस्पताल प्रबंधन की नींद उड़ा दी है। विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है और जवाब मांग रहा है। दूसरी ओर मृतक के परिजन अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है।
मृतक मरीजों के परिजन मौत के लिए अस्तपाल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। परिजनों ने दावा किया है कि सरिता नाम की एक महिला जिसकी उम्र 42 साल थी, उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एडमिशन के महज 4 दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं मिली है। सरिता की मौत पर अब उसका परिवार अस्पताल प्रबंधन और सरकार से जवाब मांग रहा है।
ठाणे महानगर पालिका के अंतर्गत चलने वाले कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल (Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital) में दो दिन पहले भी 5 मरीजों की मौत हुई थी। तब भी परिजनों ने जमकर हंगामा किया था, लेकिन शनिवार रात उस समय प्रबंधन के होश उड़ गए जब एक के बाद एक 18 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन जब तक कुछ समझ पाता मामला राजनीतिक रूप ले लिया और स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे गए।
स्वास्थ्य सेवाओं में ई-गवर्नेंस के लिए यूपी को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
हंगामी की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक व नेता जितेंद्र आह्वाड भी अस्पताल (Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital) पहुंच गए और मौत के लिए प्रबंधन को ही जिम्मेदार बता दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को न तो कोई गंभीर बीमारी थी और न हीं कोई सीरियस था ऐसे में एक रात में इतनी मौते कैसे? यह प्रशासनिक लापरवाही है। अस्पताल में दवाई से लेकर स्टाफ तक और मेडिकल इक्विपमेंट से लेकर हर चीज की कमी है, लेकिन प्रबंधन कमियों को मानने के बजाय छिपाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने अस्पताल के डीन को सस्पेंड करने की मांग भी की है।
सीएम ने दिए हैं जांच के आदेश
आह्वाड के हंगामे के बाद ठाणे शहर के महानगर पालिका कमिश्नर अभिजीत बांगर भी मौके पर पहुचे और घण्टों मेडिकल टीम के साथ बैठक की फिर कैमरे के सामने आए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए राज्य स्तरीय कमिटी भी गठित की जाएगी। दो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, कई मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।