Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कपिलवस्तु में महात्मा बुद्ध की 180 फीट ऊंची प्रतिमा पुनः स्थापित हो : बृजलाल

सिद्धार्थनगर। राज्य सभा सांसद बृजलाल ने राज्य सभा में पर्यटन विभाग के बजट सत्र में एक बार पुनः बुद्ध भूमि कपिलवस्तु को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत बताते हुए कपिलवस्तु में पुनः 180 फीट ऊंची प्रतिमा बनाये जाने हेतु केंद्रीय पर्यटन मंत्री सहित सदन का ध्यान आकर्षित किया।

सदन को कपिलवस्तु का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए पूर्व डीजीपी राज्य सभा सांसद बृजलाल ने कहा कि यदि कपिलवस्तु में प्रर्याप्त विकास हो जाए, सुविधाएं मिलने लगें तो यहां दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। जिससे देश की छवि, पूंजी निवेश और राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी।

उन्होंने सदन में आगे कपिलवस्तु तक रेलवे लाइन जोड़ने, हवाई कनेक्टिविटी, कपिलवस्तु में थीम पार्क के द्वारा सुंदरी करण एवं पूर्व में घोषित महात्मा बुद्ध की 180 फीट की मूर्ति के निर्माण की जरूरत सदन को बताई है।

गैंगरेप के बाद युवती को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, दोनों दरिंदे गिरफ्तार

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के कार्यकाल में कपिलवस्तु में महात्मा बुद्ध की180फीट ऊंची मूर्ति के निर्माण की घोषणा हुई थी। लेकिन धरातल पर यह उतर नही पाया था।

पूर्व डीजीपी बृजलाल के राज्य सभा सदस्य बनने और जनपद सिद्धार्थ नगर के विकास हेतु उनके रुचि और संकल्प को देखते हुए अब कपिलवस्तु में विश्व स्तरीय विकास कार्यों की पुनः एक उम्मीद जगी है। इसी के साथ जनपद सिद्धार्थ नगर को अपना नोडल जिला बनाने के लिए भी राज्य सभा सांसद ने राज्य सभा सचिवालय और जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को अपनी चिट्ठी लिख दिया है। उन्होंने सिद्धार्थ नगर जिले को अपनी सांसद निधि देकर विकास कार्य कराने की घोषणा पर मुहर भी लगा दिया है।

Exit mobile version