टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने (Cloudbrust) से भारी नुकसान हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चारधाम यात्रा पर गए करीब 200 यात्री फंस गए हैं। इनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
होटल बहने से उसके मालिक भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) व बेटे विपिन (28) लापता हो गए थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है। वहीं, बेटा अभी भी लापता है।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए बारिश आफत बन गई है। बुधवार रात टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने (Cloudbrust) से तबाही मत गई। अचानक पहाड़ के ऊपर से आया पानी एक होटल को बहा ले गया। वहीं कई पशु भी उसी में बहते चले गए। हादसे के समय होटल में कोई यात्री नहीं था। सिर्फ होटल मालिक भानु प्रसाद, उनकी पत्नी नीलम देवी और बेटा विपिन था। ये तीनों भी पानी में बह गए।
अंजनी महादेव में बादल फटने से मची तबाही, एक मकान ढहा; भारी बारिश का अलर्ट
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर होटल मालिक भानु प्रसाद और उनकी पत्नी नीलम का शव बरामद किया। वहीं बेटे की तलाश की जा रही है।