Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Police Recruitment: 24 घंटे में 2 लाख अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन, जानें शैक्षिक अर्हता

UP Police Recruitment

UP Police Recruitment

लखनऊ। आरक्षी नागरिक पुलिस ( UP Police Recruitment) के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी होने बाद पहले 24 घंटे में 2,00,261 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं 1,17,076 अभ्यर्थियों के दस्तावेज अपलोड और शुल्क जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। आवेदन का लिंक बुधवार रात करीब 10 बजे जारी हुआ था। जिसके बाद बृहस्पतिवार को रात 10 बजे तक दो लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे। बता दें कि 2018 में हुई आरक्षी भर्ती में 23 लाख आवेदन आए थे।

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लेखा, लिपिक और गोपनीय संवर्ग के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और उपनिरीक्षक (एसआई) के 921 पदों पर सीधी भर्ती आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी इसके लिए 7 से 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि एसआई (गोपनीय) के 268, एएसआई (लिपिक) के 449 और एएसआई (लेखा) के 204 पदों के लिए पुरुषों एवं महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं।

रामलला को पहली बार दर्पण में उनकी दिव्य झलक दिखाएंगे मोदी, करेंगे पहली आरती

इसके लिए 21 से 28 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए https://uppbpb.gov.in/ की वेबसाइट देख सकते हैं।

शैक्षिक अर्हता

एसआई (गोपनीय) और एएसआई (लिपिक) के लिए स्नातक, टाइपिंग और कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं एएसआई (लेखा) के लिए वाणिज्य में स्नातक की डिग्री, टाइपिंग और कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी।

Exit mobile version