Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी मिले कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली. इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि उनमें से एक की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। दूसरा अब भी आइसोलेशन में है, जिनका 18 जुलाई को टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि टेस्ट में पॉज़िटिव मिले हैं लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक दोनों खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। कहा जा रहा है कि ये दोनों कुछ दिन पहले भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में देखे गए थे। उनको कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड का पहला डोज भी लगा है। सभी खिलाड़ियों को दूसरा डोज इंग्लैंड में ही लगना है।

UP बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड किए छात्रों के रोल नंबर, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ही इंग्लैंड पहुंचे हैं। यहां 23 जून को साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद वे फैमिली के साथ छुट्टी मना रहे थे।

BCCI अधिकारी के मुताबिक, भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लंदन के आस-पास ही रहे। कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के अलग-अलग हिस्सों में भी घूमने पहुंचे थे। सभी खिलाड़ियों को 14 जुलाई को टीम के साथ जुड़ना था।

हर-हर महादेव के उद्घोष साथ PM मोदी ने काशी को समर्पित की अरबों की योजनाएं

20 जुलाई से प्रैक्टिस मैच

BCCI ने कहा कि हमने हर हालात पर पैनी नजर बनाई रखी हैं। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा बेहद जरुरी है। कोरोना प्रोटोकॉल का सख्त पालन किया जा रहा और खिलाड़ियों के टेस्ट किए जा रहे हैं। 18 जुलाई को दूसरे खिलाड़ी का टेस्ट किया जाएगा। निगेटिव रिपोर्ट के बाद वे टीम के साथ प्रैक्टिस कर सकेंगे।

बता दें कि टीम इंडिया को 20 से 22 जुलाई तक प्रैक्टिस मैच खेलना है। इंग्लैंड के काउंटी क्लब के कुछ खिलाड़ियों को मिलाकर एक काउंटी चैंपियनशिप इलेवन टीम बनाई जाएगी। इसी के खिलाफ भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

इस जिला कारागार में कैदियों ने जमकर मचाया उत्पात, बंदी रक्षकों पर किया पथराव

4 अगस्त से शुरू होगी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगा। भारत को इससे पहले इंग्लैंड में लगातार तीन टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

Exit mobile version