गुरुग्राम| गुरुग्राम के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में चौथी मेरिट सूची के तहत दाखिला लेने का शनिवार को अंतिम दिन रहा। देर रात 12 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा कराने के लिए पोर्टल खुला रहा। चौथी काउंसलिंग के बाद भी शहर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 20 फीसदी सीटें अभी भी खाली बच गई हैं। करीब दो माह से ज्यादा समय से चल रही दाखिला प्रक्रिया के बाद भी सभी सीटों पर दाखिले पूरे नहीं हो पाए हैं।
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का विपक्ष करेगा बायकॉट! तेजस्वी ने किया समारोह का बहिष्कार
सेक्टर-14 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य गीता आर सिंह ने बताया कि बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए अब पांचवी काउंसलिंग होगी। आरक्षित सीटों पर भी सामान्य वर्ग की सीटों पर शामिल कर छात्रों को उनपर दाखिला लेने का मैका दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पांचवी मेरिट कम सीट अलॉटमेंट सूची 20 नवंबर को जारी होगी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा मंगलवार को खाली बची सीटों की सूची जारी करेगा। आवेदनकर्ता छात्रों को 17 से 19 नवंबर के बीच उनके द्वारा चुने गए ट्रेड और संस्थानों के विकल्पों में बलदाव करने का मौका भी दिया जाएगा।