सुलतानपुर। एसटीएफ लखनऊ टीम और चांदा थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने शुक्रवार को 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि घोषित अपराधी प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पूरे ढखवा निवासी विनोद गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता को बीतीरात बहद ग्राम शेरपुर परसुरामपुर नेशनल हाईवे पटेल ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
उसके पास से पुलिस को एक तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस, मोटर साइकिल बरामद हुआ है। अपराधी पर दस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने न्यायिक प्रकिया के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की है।