Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 24 घंटे में 20,510 नए मामले, 4,517 मरीज हुए रोगमुक्त

corona test

corona test

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से संक्रमित 20,510 नये मामले आये हैं। वहीं, विगत 24 घंटे में 4,517 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक कुल 97,42,084 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 20,510 नये मामले आये हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल 1,11,835 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 97,190 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 1648 लोग तथा शेष मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज भी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 4,517 तथा अब तक 6,22,810 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

एक दिन में कुल 2,10,121 सैम्पल की जांच की गयी

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। पिछले एक दिन में कुल 2,10,121 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,73,84,344 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें 90,000 से अधिक सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है।

भारत ने आज ही के दिन जीता था एशिया कप का खिताब, आठ विकेट से हराया था श्रीलंका को

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,02,355 क्षेत्रों में 5,33,036 टीम दिवस के माध्यम से 3,22,32,684 घरों के 15,62,12,814 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 97,42,084 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

निजी प्रयोगशाला में कोविड जांच के लिए देना होगा 700 रुपये

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि निजी चिकित्सालय में कोविड-19 के जांच व इलाज की दर निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने निजी चिकित्सालयों से कहा कि वे इसे प्रदर्शित भी करें। उन्होंने बताया कि निजी प्रयोगशाला में जांच के लिए 700 रूपये का भुगतान करना होगा। घर से सैम्पल कलेक्ट किया जायेगा तो 900 रूपये का भुगतान करना होगा। अगर आपसे कोई इस शुल्क से अधिक राशि की मांग करता है तो जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी या हेल्पलाइन नं0-18001805145 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

11 से 14 अप्रैल तक मनाया गया टीका उत्सव

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया गया। इसके तहत 12 अप्रैल को 05 लाख 08 हजार से अधिक कोविड-19 के टीके लगाये गये। उन्होंने बताया कि हर जनपद में कोविड कमाण्ड सेन्टर बने हुये हंै। जिनके फोन नम्बर पर कोविड से सम्बन्धित जानकारी तथा समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की जांच तथा उपचार सरकारी अस्पतालों तथा प्राइवेट मेडिकल कालेजों में निशुल्क किया जा रहा है।

कोरोना मामलों में एकाएक उछाल का प्रमुख कारण आर वैल्यू में आया बदलाव

उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। अपने हाथ को साबुन-पानी से निरन्तर धोते रहें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि घर के बड़े-बुजुर्गों का टीकाकरण अवश्य कराएं।

Exit mobile version