Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूल में नरसंहार! ताबड़तोड़ फायरिंग में 18 छात्रों समेत 21 की मौत

firing in school

firing in school

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास (Texas) में हुई गोलीबारी (Firing) की एक घटना में 18 मासूमों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में कई बच्चे घायल भी हुए हैं। गोलीबारी (Firing) में तीन टीचरों की जान भी गई है। सुरक्षाकर्मियों ने 18 वर्षीय बंदूकधारी हमलावर को ढेर कर दिया है, जिसकी पहचान सल्वाडोर रामोस के रूप में हुई है।

घटना मंगलवार की है, जब रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक बंदूकधारी स्कूल में घुस गया और भीड़ की तरफ निशाना करके अंधाधुंध गोलियां (Firing) चलाने लगा। बताते चलें कि इसी तरह की घटना करीब 10 दिनों पहले हुई थी, जब न्यूयॉर्क में एक सुपरमार्केट में एक शख्स ने अंधाधुंध गोलियां चला दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शूटर (Shooter) ने दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। जिस संदिग्ध की पहचान हमलावर के तौर पर हुई है, उसमें स्कूल आने से पहले अपनी दादी पर भी गोलियां चलाई थी। जो जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं। इधर घटना के बाद पूरे अमेरिका में शोक की लहर है, देश में चार दिन का शोक घोषित किया गया है।

अवैध रूप से कट्टा बनाकर तस्करी करने वाला गिरफ्तार

क्वाड समिट 2022 में शामिल होकर वापिस लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है, देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हमें पूछना चाहिए कि गन लॉबी के खिलाफ हम कब खड़े होंगे और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत सारी आत्माएं आज कुचली गई है। दर्जनों माता-पिता अपने बच्चे को अब कभी नहीं देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि ये वक्त है जब हमें इस दर्द को एक्शन में बदलना है

Exit mobile version