कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित रूप से कुएं का प्रदूषित पानी पीने से 24 लोग बीमार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का प्राथमिक उपचार किया और दो बच्चों सहित पांच लोगों को जिला अस्पताल भेजा है।
कौशांबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल चंद्र राय ने बताया कि सोमवार 23 अगस्त को सूचना मिली थी कि सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कोखराज थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के एक मोहल्ले के लोगों को कथित रूप से कुएं का प्रदूषित पानी पीने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही है। सूचना पाकर डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची और लोगों का तत्काल उपचार किया। बीमार लोगों में से दो बच्चों सहित पांच लोगों की स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नियामतपुर गांव के उस मोहल्ले में पीने के पानी का एकमात्र साधन वही कुआं है, जिसका कथित रूप से प्रदूषित पानी पीकर लोग बीमार हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुएं में ब्लीचिंग पाउडर तथा गांव की नालियों में ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कुएं के पानी की स्थिति ठीक होने तक लोगों के लिए टैंकर के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है।