Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धनबाद आईआईटी में 24 छात्रों को मिला 45 लाख रुपये का प्लेसमेंट ऑफर

IIIT

आईआईआईटी

धनबाद| आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्र-छात्राओं पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में धन की बारिश कर दी है। सोमवार की आधी रात को नामी-गिरामी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत की। कुछ ही घंटे में 10 कंपनियों ने 57 छात्र-छात्राओं को शानदार पे पैकेज ऑफर कर दिया।

24 छात्रों को 45-45 लाख सलाना पे पैकेज मिला। वहीं 41 छात्रों को 30 लाख से 45 लाख रुपए का ऑफर मिला। मंगलवार रात 11 बजे तक 23 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट किया। इनमें से 10 कंपनियों ने रिजल्ट जारी कर दिया है। कई कंपनियों का रिजल्ट बुधवार को जारी होने की बात कही जा रही है। मंगलवार व बुधवार को मिलाकर 40 मल्टीनेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट कर रही है। कैंपस शुरू होने के पहले ही सौ से अधिक छात्रों को पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिल चुका है। फर्स्ट फेज का यह कैंपस प्लेसमेंट 23 दिसंबर तक चलेगा।

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में पांच फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

कोरोना महामारी के कारण पिछले नौ महीना से कैंपस बंद है। 2021 बैच के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट किया जा रहा है। मंगलवार को पहले दिन छात्रों के नाम खुशखबरी रही। 24 छात्रों को 45-45 लाख रुपए सालाना मिला। वर्ष 2020 बैच के छात्रों को सर्वाधिक 43.31 लाख रुपए पे पैकेज मिला था। ऐसे में 2021 बैच के छात्रों को लगभग दो लाख रुपए पे पैकेज अधिक मिला है।

कैंपस प्लेसमेंट के फर्स्ट फेज में कंपनियों की पहली पंसद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैथ एंड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन,  इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक, इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल व अन्य ब्रांच के छात्र-छात्राएं है। कोर ब्रांच के छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनियां हाथोंहाथ नौकरी दे रही हैं।

पिछले तीन साल से बीटेक के कैंपस प्लेसमेंट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वर्ष 2020 बैच पर कोरोना महामारी व मंदी का असर पड़ा। वर्ष 2020 में 65.06 फीसदी, वर्ष 2019 में 76.06 था तो वर्ष 2018 में यह प्रतिशत 84.13 फीसदी था। आंकड़ों को देखकर यह समझा जा सकता है कि पिछले दो साल में गिरावट आई है। वर्ष 2021 बैच के कैंपस प्लेसमेंट में यह उम्मीद है कि इस बार छात्रों का कैंपस बेहतर होगा।

Exit mobile version