बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के जिवाना गांव में किसान रणधीर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सोमवार को फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश मयंक के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में आरोपी मयंक गोली लगने से घायल हो गया।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर तमंचा व कारतूस बरामद किए। रमाला थाना पुलिस की सूजती पुल के पास असारा के जंगल में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद शातिर हत्यारा मयंक पुत्र सहदेव निवासी ग्राम जिवाना थाना रमाला जनपद बागपत को गिरफ्तार किया। घायल आरोपी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा व एक खोखा, कारतूस बरामद किया गया।
बता दें कि रमाला थाना क्षेत्र में 10 जून को खेत के विवाद को लेकर रणवीर जाटव की आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी शातिर हत्यारा है तथा रमाला थाना का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध लूट, हत्या, अपहरण आदि के करीब 18 अभियोग पंजीकृत है।