बाराबंकी। थाना रामसनेही घाट पुलिस और सर्विलांस सेल की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को ट्रैक्टर लूटकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इससे पहले चार अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सीतापुर जनपद के बहरीमऊ निवासी दिनेश कुमार ने टैक्टर चोरी की शिकायत थाना रामसनेही घाट में दर्ज करायी थी।
शराब माफिया गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
पुलिस इसका वारदात का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को जेल भेज चुकी थी, जबकि उसी गिरोह एक अपराधी फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया।
सर्विलांस सेल और संबंधित थाना पुलिस ने फरार आरोपित कानपुर देहात निवासी अनुज उर्फ अंकुर कोरी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। उसके पास एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।