देवरिया। बघौचघाट थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना बघौचघाट में एक हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मछली मण्डी जाने वाले तिराहे के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त की पहचान ग्राम मोतीपुर निवासी जियाउलहक सिद्दीकी के रूप में हुई है। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।