उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में रविवार की शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की जिस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली मारकर एक बदमाश को घायल कर दिया।
वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाशों पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस को गोकशी की कई घटनाओं में इनकी तलाश थी। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस फरार दूसरे बदमाश की तलाश में लगी हुई है। गिरफ्तार बदमाश का नाम रईस है, उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
केशव मौर्य ने किया 7604 लाख की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शुभम पटेल ने बताया कि हरदुआगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बैरामगढ़ी बंबे पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों ने पुलिसबल पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें से एक अपराधी के पांव में गोली लगी है।
पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा अपराधी भागने में कामयाब रहा। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है।
उन्होंने बताया कि यह दोनों इनामी थे और वॉन्टेड अपराधी हैं। पकड़ा गया रईस नाम का यह अपराधी 25 हजार रुपए का इनामी था। इन दोनों पर इस क्षेत्र में गोकशी के मामले दर्ज हैं।