बहराइच जिले में पुलिस ने मंगलवार को विस्फोटक पदार्थ और असलहे बरामद कर एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अशोक कुमार ने बताया कि पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवदहा मार्ग पर अमदापुर पुलिया के पास सूचना पर पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी), सर्विलांस टीम तथा पयागपुर पुलिस की टीम ने मंगलवार को एक संयुक्त अभियान में 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर दद्दन शाह उर्फ यूसुफ अली को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, विस्फोटक बनाने के उपकरण, एक 315 बोर का देशी तमंचा, एक कार तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
उद्धव पर विवादित बयान देना नारायण राणे को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया हिरासत में
कुमार ने बताया कि दद्दन बहराइच और श्रावस्ती में कम से कम 15 मुकदमों में वांछित था। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।