मथुरा। जनपद की छाता पुलिस ने रविवार की सुबह मुठभेड़ (Encounter) के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी बदमाश साहून बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लाडपुर बम्बे के पास आ रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को धर दबोचा। उसका साथी हुकमु उर्फ हुकमुद्दीन मौके से भागने में सफल रहा।
एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मूलरूप से हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है। उस पर लूट, डकैती अवैध हथियार रखने के 10 मुकदमे दर्ज हैं। तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस को 23 बोर का पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद की है। पैर में गोली लगने से घायल होने पर बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए फरार बदमाश की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।