फतेहपुर। जिले में शनिवार को अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक 25 हजार रुपये के ईनामिया व वांछित बदमाश को गिरफ्तार (arrested) करना में सफलता हासिल की है। उसके पास से एक चोरी की बंदूक व दो कारतूस बरामद हुई है।
गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में कुल 14 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार (arrested) बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी।
आज सुबह कोतवाली सब इंस्पेक्टर प्रभुनाथ यादव व एसओजी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास के समीप उधन्नापुर गांव निवासी भीम सिंह उर्फ अजय पुत्र सुरेश कुमार लोधी को गिरफ्तार (arrested) किया है।
महिला का हत्यारा गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद
गिरफ्तार बदमाश भिटौरा बाईपास से लखनऊ बाईपास की तरफ किसी वारदात की नियत से चोरी की बंदूक लिए जा रहा था तभी पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि फरार चल रहा 25 हजार रुपये का ईनामियां बदमाश भीम सिंह जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त भीम सिंह के पास से एक चोरी की बंदूक व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से सदर कोतवाली व असोथर थाने में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त की तलाश थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।