मेरठ। करीम नगर निवासी दीन मोहम्मद की हत्या (Murder) के दो आरोपितों (Accused) पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है।
नौचंदी थाना क्षेत्र की करीम नगर कॉलोनी निवासी दीन मोहम्मद की एक सप्ताह पहले हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को समाज कल्याण विभाग बागपत के लिपिक जावेद, उसके अधिवक्ता भाई साजिद और हैदर ने दीन मोहम्मद को अगवा करने के बाद अंजाम दिया था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया था। पुलिस ने आरोपित जावेद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, जबकि अन्य आरेापित साजिद और हैदर अभी तक फरार चल रहे हैं। जावेद ने पुलिस को बताया था। दीन मोहम्मद एक वीडियो के आधार पर उसे ब्लैक मेल कर रहा था।
इसलिए उसकी हत्या की गई। पुलिस ने फरार आरोपितों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमें बनाई गई है। जल्दी ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।