उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के दादो इलाके से पुलिस ने 25 हजार रूपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि दादो पुलिस थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर आलमपुर चौराहा नाह रोड से इनामी बदमाश कालीचरण उर्फ भगवती को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस आदि बरामद किए गये हैं।
चंपत राय के खिलाफ इस मंदिर की खरीद फरोख्त को लेकर दर्ज हुआ मुकदमा
उन्होंने बताय कि याकूतपुर निवासी गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिसके विरूद्ध अलीगढ़ जिले के विभिन्न थानो में लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट, विद्युत एक्ट आदि के 20 अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार बदमाश थाना दादो पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।