भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले (MP Satna) के शारदा शक्तिपीठ मैहर में उस वक्त 28 श्रद्धालुओं की जान हलक में अटक गई, जब तेज आंधी के बीच रोपवे की 7 ट्रॉलियां (ropeway trolleys) हवा में ही हिचकोले खाने लगीं।
एक ट्रॉली में सिर्फ 4 लोगों के बैठने की इजाजत है। इसके हिसाब से सात ट्रॉलियों (ropeway trolleys) में करीब 28 श्रद्धालु सवार थे। इसी बीच आंधी आ गई और सभी आधे घंटे तक हवा में ही झूलते रहे।
शास्त्री भवन के 7वें फ्लोर से कूदकर वैज्ञानिक ने की आत्महत्या
इस घटना ने हाल ही में झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे की याद ताजा कर दी। दामोदर रोपवे प्रबंधन ने किसी तरह ट्रॉलियों को धीरे-धीरे नीचे पहुंचाया और श्रद्धालुओं को उतारा।