Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 3 एक्टर्स और कुछ टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव

Yeh rishta kya kehlata hai

य़े रिश्ता क्या कहलाता है

नई दिल्ली| टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के 3 एक्टर्स और कुछ टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्टर्स सचिन त्यागी, समीर ओंकार और स्वाति चिटनिस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शो में कार्तिक के पिता का किरदार निभा रहे सचिन त्यागी ने कहा, ‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम बहुत सावधानी से शूट कर रहे थे, लेकिन फिर भी हम कोरोना संक्रमित हो गए।  मुझे लगता है कि हम सभी को इसे सकारात्म तरीके से लेना चाहिए। मुझमें लक्षण नहीं थे लेकिन शुक्र है कि मैंने समय पर टेस्ट करवा लिया।

तानाशाह किम जोंग उन की मौत के दावे के बाद नॉर्थ कोरिया में हाई अलर्ट, बहन ने संभाली सत्ता

कार्तिक की दादी का किरदार निभा रहीं स्वाति चिटनिस ने कहा, ‘मुझमें इसके लक्षण नहीं थे। हालांकि मैं अब ठीक हो रही हूं। मैं समय-समय पर अपनी सेहत को मॉनिटर कर रही हूं। उम्मीद करती हूं कि जल्द ठीक होकर काम पर लौटूंगी।’

वहीं समीर ओंकार ने कहा, ‘जिंदगी में पहली बार मुझे पॉजिटिव होना अच्छा नहीं लग रहा हैं। मुझमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपनी डाइट का ख्याल रख रहा हूं।’

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 2 घंटे पहले पहुंचना हुआ अनिवार्य

उन्होंने आगे बताया, ‘बीएमसी को जानकारी दे दी गई है और पूरे सेट को सैनिटाइज कर दिया गया है। हम लगातार टीम के संपर्क में हैं क्योंकि उनकी सेहत ही हमारी प्राथमिकता है।

Exit mobile version