रायबरेली। यूपी के रायबरेली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य मासूम का जिला अस्पताल में इलाज जारी हैं। एक साथ परिवार में दो बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने दोनों शवों को घाट पर दफन कर दिया हैं।
सूचना के बाद एसडीएम पुलिस फोर्स के साथ पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे। पुलिस ने गड्ढा खोदकर शवों को बाहर निकाला है। इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
CM पुष्कर ने ‘द हंस फाउण्डेशन’ डायलिसिस केन्द्र का किया लोकार्पण
जानकारी के अनुसार, घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा इनायतुल्लापुर गांव की हैं। बताया जा रहा है की नमकीन खाने से तीन बच्चियों की हालत बिगड़ी थी। वहीं, एक बच्ची ने घर पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य बच्चियों को आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दो घंटे के अंदर एक बच्ची की मौत हो गई। इससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। एक बच्ची का रायबरेली जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
उधर परिजनों ने दोनो बच्चियों को गोकना घाट पर अंतिम संस्कार किया हैं। घटना की जानकारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। इन बच्चियों की मौत कैसे हुई इसको पता लगाने में पुलिस जुट गई है।