Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

VIP पास रद्द, ‘वन वे रूट’ लागू … बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट

Amrit Snan

Amrit Snan

महाकुंभनगर। आज यानी रविवार को देशभर में बड़ी ही धूमधाम से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। महाकुंभ में भी बसंत पंचमी के अमृत स्नान ( Amrit Snan) को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अनुमान जताया जा रहा है कि बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ में देश-दुनिया से आने वाले करीब 3 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान करेंगे। मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ से सीख लेते हुए प्रशासन ने यातायात, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर कर लिया है।

बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान ( Amrit Snan) के लोगों की भीड़ ने पहुंचना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमृत स्नान के मौके पर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। देशभर में आज बड़ी ही धूमधाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी की तिथि की शुरुआत 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर होगी। वहीं तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगा। बसंत पंचमी का पर्व 2 को मनाया जाएगा। हालांकि, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ का अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त में किया जाता है। इसलिए बसंत पंचमी का अमृत स्नान 3 फरवरी का होगा।

बसंती पंचमी से पहले सीएम ने लिया जायजा

बसंती पंचमी के पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां की तैयारियों का जायजा लिया। मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ को देखते हुए पुलिस ने घाटों की निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस संगम नोज इलाके पर किसी को भी रुकने नहीं दे रही है। बसंत पंचमी को लेकर डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर 2 और 3 फरवरी को प्रयागराज में डायवर्जन स्कीम लागू की रहेगी। गाड़ियों की एंट्री पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

वीआईपी पास रद्द

सीएम योगी ने प्रशासन को बसंत पंचमी के मौके पर व्यवस्थाओं को जीरो एरर रखने के निर्देश दिए हैं। महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद प्रशासन ने सभी तरह के वीआईपी पासों को रद्द कर दिया है। साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ‘वन वे रूट’ लागू कर दिया गया है।

रेलवे ने भी बसंती अमृत स्नान को लेकर कई विशेष ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है। महाकुंभ में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों शहर की सीमाओं के बाहर ही रोक देगा।

Exit mobile version