मिसौरी। अमेरिका में सोमवार को लॉस एंजेलिस से शिकागो जा रही यात्री ट्रेन एमट्रैक मिसूरी (Missouri) के पास ग्रामीण इलाके में पटरी (Train Accident) से उतर गई है। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। साथ ही 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि एमट्रैक ट्रेन एक खड़े ट्रक से टकराकर पटरी से उतर गई।
एमट्रैक मीडिया सेंटर ने अपनी वेबसाइट पर यह विवरण जारी कर साफ किया है कि हादसे के बाद इस ट्रेन के आठ कार और दो लोकोमोटिव पटरी से उतर गए। इस ट्रेन में लगभग 243 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। हादसे में करीब 50 यात्रियों के घायल होने की शुरुआती रिपोर्ट मिली है।
Multiple killed, 50 injured as Amtrak train derails in US’ Missouri
Read @ANI Story | https://t.co/ACN8pQTeyx#AmtrakTrain #Derailment #Missouri #US pic.twitter.com/yhyoBReGsh
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2022
खड़े ट्रक में मिले 46 लोगों के शव, मचा हड़कंप
एमट्रैक मीडिया सेंटर ने कहा है- ‘हमारी इंसीडेंट रिस्पांस टीम सक्रिय हो गई है। घटनास्थल पर आपातकालीन कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। ‘ एमट्रैक ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 800-523-9101 जारी किया है।