Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर मिले 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और IED, मचा हड़कंप

चंडीगढ़। हरियाणा के अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के सामने खाली मैदान में 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड (Hand Grenades) और एक IED मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मैदान में पड़े हैंड ग्रेनेड को कुछ प्रवासी मजदूरों ने देखा जिसके बाद फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बम स्कॉड की टीम ने तीनों जिंदा हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज किया।

अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिरकार खाली मैदान में 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड कहां से और कैसे आए। घटना की जानकारी देते हुए अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि हरियाणा-पंजाब बॉर्डर के चंडीगढ़ हाइवे से 3 ग्रेनेड और IED मिले हैं।

उन्होंने कहा, कॉलेज के स्टाफ को यह बम कल (शनिवार) शाम को ही मिल गया था, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को काफी देर से मिली। अंबाला एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी।

इस जिले के जंगल में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, इलाके में मचा हड़कंप

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना NIA और अन्य सेंट्रल एजेंसियों को भी दी गई है। एसपी ने कहा कि पूरी गहनता से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह बम यहां क्यों और कैसे आया।

बता दें कि एसपी ने हाल ही में पंजाब में समाप्त हुए चुनावों के एंगल से भी इसकी जांच करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि बमों के साथ कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। इस मामले में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से किया हमला, पुलिसकर्मी समेत दो घायल

वहीं गुरप्रीत नाम के जिस व्यक्ति ने बम मिलने की सूचना पुलिस को दी थी, उसने बताया कि कल शाम से ही खाली मैदान में यह 3 बम पड़े हुए थे, इसकी सूचना उसने तुरंत आस पास के लोगों को दे दी थी।

Exit mobile version