बीजपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 सुरक्षाकर्मी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए स्पाइक ट्रैप की चपेट में आ गए, गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, IED विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान घायल हुए। बताया जा रहा है कि दो जवानों ने गलती से प्रेशर-एक्टिवेटेड IED को ट्रिगर कर दिया, जिससे विस्फोट हुआ। वहीं, तीसरे जवान ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक ट्रैप पर पैर रख दिया, जिससे वह घायल हो गए।
घायलों को किया गया एयरलिफ्ट
घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल लाया गया। घायल जवानों की पहचान DRG के कांस्टेबल विजय कुमार (26) और सीआरपीएफ के कांस्टेबल प्रमोद कुमार (42) के रूप में हुई है।
पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग, जेंटा खरड़ ने ली जिम्मेदारी
अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. सुनील खेमका ने बताया, कि प्रमोद कुमार के पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका ऑपरेशन किया जाएगा, जबकि विजय कुमार को हल्की चोटें हैं। एक और घायल जवान को जल्द ही अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।