भोपाल। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में 3 साल के एक बच्चे (Child) की मासूमियत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा पुलिस स्टेशन (Police Station) जाकर अपनी मां की शिकायत कर रहा है। वजह जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
यह गुदगुदाने वाला मामला बुरहानपुर जिले के डेढ़तलाई गांव का है। यहां 3 साल का मासूम अपने पिता के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा। इसके बाद पुलिसवालों से बोला कि उसकी मम्मी को जेल में डाल दो। थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मी हैरान हो गई।
जब बच्चे से इसकी वजह पूछी तो, बच्चा ने बताया कि उसकी मम्मी चॉकलेट चुरा लेती है। कैंडी भी चुरा लेती है। मेरे गाल पर मारा भी है।
मासूम की बातें सुनकर थाने में मौजूद स्टाफ भी ठहाके लगाने लगा। दरअसल, आज से पहले उनके थाने में कभी ऐसी शिकायत नहीं आई थी। लड़के के पिता का कहना है कि इसकी अम्मी इसे नहलाने के बाद काजल लगा रही थी।
इस दौरान बेटा चॉकलेट खाने की जिद करने लगा। इस पर उसकी मां ने उसे प्यार में धीरे से गाल पर चांटा मार दिया, तो बच्चा रोने लगा। वह जिद करने लगा कि अम्मी की शिकायत करने पुलिस के पास चलो। इसलिए मैं उसे यहां लेकर आ गया।
झूठी रिपोर्ट लिखकर बच्चे को बहलाया
मामले में सब-इंस्पेक्टर प्रियंका नायक ने बताया कि बच्चे की शिकायत सुनकर सभी को हंसी आ गई। उसका दिल रखने के लिए एक कागज और पेन लेकर बैठ गई। बच्चे के कहने पर झूठी रिपोर्ट लिखी। फिर जब बच्चे से उस पर साइन करने के लिए कहा, तो उसने आड़ी-तिरछी लाइनें इस पर खींच दीं।
कम से कम 500 कृषक उत्पादक संगठन प्राकृतिक खेती से सम्बन्धित होने चाहिए: सीएम योगी
शिकायत लिखने का बहाना बनाकर मैंने बच्चे को समझाया और फिर वह घर चला गया। जाते-जाते वह कह रहा था कि अम्मी को जेल में डाल दो।